यूपीटीईटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल सम्पन्न,
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रहे निरन्तर भ्रमणशील 

जौनपुर । जनपद में यूपीटीईटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक, अपराहन 2.30 बजे से 5.00 बजे तक संपन्न हुई। प्रथम पाली में 50 परीक्षा केन्द्र तथा द्वितीय पाली में 21 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई। टीईटी परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने निरन्तर परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सेक्टर तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे, जिन्होंने लगातार परीक्षा पर निगरानी बनाए रखे थे। परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।टीईटी परीक्षा में प्रशासन की कड़ी निगरानी के चलते जनककुमारी इण्टर कालेज जौनपुर में परीक्षार्थी यदुवेन्द्र के स्थान पर पिन्टू, सेन्ट पैट्रीक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में परीक्षार्थी प्रेमचन्द्र की जगह राकेश, सर्वोदय इण्टर कालेज, खुदौली, खेतासराय में परीक्षार्थी निखिल यादव के स्थान पर अदित्य कुमार परीक्षा देते हुए पकडे गये जिनसेे पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय उमरीखुर्द के सहायक अध्यापक संतोष कुमार तथा सहायक शिक्षामित्र भीमशंकर, बिहार के नालंदा जिले के मानपुर थानान्तर्गत ग्राम विशुनपुर निवासी डी0एम0 कुमार से भी पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। नालंदा के डी0एम0 कुमार द्वारा ही बिहार से साल्वर लाये गये थे।