उच्च न्यायालय भवन के सामने से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक मार्च पास्ट निकाला गया
लखनऊ । 12 जनवरी, 2020 23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर आज प्रातः देश के विभिन्न प्रान्तों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से आये हुए प्रतिभागियों द्वारा मा0 उच्च न्यायालय भवन के सामने से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक मार्च पास्ट निकाला गया। इस मार्च पास्ट में भाग लेने वाले युवा अपने-अपने राज्य की पारंपरिक वेश-भूषा में रहकर अपनी-अपनी राज्य की सांस्कृतिक विरासत से युवा उत्सव में आये हुए युवाओं को अवगत कराया। इस मार्च पास्ट में उत्तर प्रदेश सहित बिहार, चंडीगढ़, दादर व नागर हवेली, गुजरात, गोवा, हिमांचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, झारखण्ड, कर्नाटक, सिक्किम, पंश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंघ्र प्रदेश, पुदुचेरी, उत्तराखण्ड आदि राज्यों के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आये हुए युवा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह 23वां युवा उत्सव स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया है, जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।