गाजियाबाद में के.डी. संस्थान ने सेमिनार का किया आयोजन, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया जागरुक


गाजियाबाद: खराब जीवन शैली के कारण भारत में बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही है..हिंदुस्तान में करीब 15 करोड़ों युवा नशे की शिकार हैं..जिसके कारण उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.. के डी संस्थान के मैनेजिंग डारेक्टर डा. एस डी शर्मा ने  सेमिनार में आए लोगों को आज के समय में हो रही बीमारियों के कारण के बारे में बताया.. एस डी शर्मा ने कहा कि फास्ट फूड, नौकरी में दबाव अनियमित दिनचर्या ने युवा पीढ़ी को पूरी तरह से जकड़ रखा है.. जिससे वो चिड़चिड़े व आक्रामक हो रहे हैं.. व नशे की लत ने इनको खोखला कर दिया है.. इसे गंभीरता से देखते हुए के डी इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस ने यह तय किया है कि इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यता है..


 


युवा पीढ़ी को इसके लिए कुछ बडे़ सेमिनार करने की आवश्यकता को देखते हुए कार्यशाला आयोजित की जाएगी.. कार्यशाला के माध्यम से कुछ युवा साथियों को सर्टिफिकेट भी दिये जाएंगे साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उनको प्रत्साहित किया जाएगा.. केडी इंस्टीटयूट इस क्षेत्र में काफी लम्बे समय से काम कर रहा है.



कार्यक्रम में उपस्थित एनआईओएस के डारेक्टर असमिंदर सिंह बहल ने हमारे संवादा से बात से खास बातचीत में  कहा कि एनआईओएस विश्व का सबसे बड़ा स्कूल संस्थान है लाखों बच्चे इसके माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे है.. उन्होंने बताया कि एनआईओओस 100 से ज्यादा वोकेशनल र्कोस  संचालित किए जा रहे हैं.. जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है. डा. बहल ने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के लिए केडी संस्थान प्रमुख स्टडी सेंटर है.. जहां पर प्रैक्टिकल की भी व्यवस्था की गई है.. 



साथ ही पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड उदिता त्यागी ने भी संस्थान के कार्य को सराहा..के.डी. संस्थान का उदिता त्यागी को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया जिसके लिए उन्होंने खुशी व्यक्त की.. के.डी संस्थान के मैनेजिंग डारेक्टर एस डी शर्मा ने कम्युनिटी हेल्थ वर्कर का प्रशिक्षण लेने वालो का पंजीकरण भारत सरकार के स्वास्थ्य विभागों में करने की मांग की...