UP Election:यूपी विधानसभा उपचुनाव की 11 सीटों पर हुए मतदान में 47.05 फीसदी मतदान हुए. ये चुनाव कई मायनों में खास रहा, इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा 60. 30 प्रतिशत मतदान सहारनपुर के गंगोह तथा सबसे कम मतदान 28. 53 फीसद लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गंगोह में 60. 30 प्रतिशत, रामपुर में 44 प्रतिशत, इगलास में 36. 20 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 28. 53 प्रतिशत, गोविंदनगर में 32. 60 प्रतिशत, मानिकपुर में 52.10 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44 प्रतिशत, जैदपुर में 58 प्रतिशत, जलालपुर में 58. 80 प्रतिशत, बलहा में 52 प्रतिशत तथा घोसी में 51 प्रतिशत मतदान हुआ।
इससे पहले 2012 में गंगोह में 72. 22 और 2017 में 71.92 प्रतिशत, रामपुर में क्रमश: 54. 55 और 56. 16 प्रतिशत, इगलास में 61. 72 और 64. 88 प्रतिशत, लखनऊ कैंटोनमेंट में 50. 56 और 50. 77 प्रतिशत, गोविंदनगर में क्रमश: 49. 21 और 52. 48 प्रतिशत, मानिकपुर में क्रमश: 60. 18 और 59. 44 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 55. 27 और 55. 56 प्रतिशत, जैदपुर में 66. 34 और 69. 71 प्रतिशत, जलालपुर में 61. 70 और 62. 55 प्रतिशत, बलहा में 60. 97 और 57. 83 प्रतिशत तथा घोसी में 56. 59 और 58. 67 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह एक भी सीट ऐसी नहीं है, जिसमें विधानसभा चुनाव की तुलना में उपचुनाव में ज्यादा मतदान हुआ हो।
- सहारनपुर में सबसे ज्यादा 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ
सबसे कम मतदान 28.53 प्रतिशत लखनऊ के कैंट विधानसभा मे हुआ
- बड़ी संख्या में मतदान करने में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के लोग सबसे आगे रहे