विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र 248–प्रतापगढ़ के उप निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज पुलिस लाइन के टीन सेड सभागार में सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 212 मतदान केन्द्र के अन्तर्गत बनाये गये 368 बूथों पर दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को मतदान कराया जायेगा जिसमें 06 बूथ वाले 02 मतदान केन्द्र, 04 बूथ वाले 09 मतदान केन्द्र, 03 बूथ वाले 21 मतदान केन्द्र, 02 बूथ वाले 77 मतदान केन्द्र एवं 01 बूथ वाले 103 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होने कहा कि निर्वाचन डियूटी में लगाये गये प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर दी गयी जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन कर उप निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर कोई भी पार्टी का समर्थक या प्रत्याशी या भीड़ इकट्ठा न होने पाये इस पर भी विशेष ध्यान देगें। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र पर मतदान करने के पश्चात् उपस्थित नही रहेगा। मतदान करने हेतु कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं के वाहन का प्रयोग कर सकता है। उन्होने कहा कि प्रत्याशी या समर्थक द्वारा मतदाता को ले आने व ले जाने में वाहन का प्रयोग कदापि नही करेगा यदि किसी प्रत्याशी या समर्थक द्वारा मतदाता को वाहन ले आने एवं ले जाने के लिये वाहन का का उपयोग किया जाता है तो वाहन स्वामी व प्रत्याशी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनैतिक पार्टी या उनके कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान की जा रही किसी भी प्रकार की सुविधा या सेवा का प्रयोग न किया जाये। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान करने हेतु मतदाता पोलिंग बूथ तक अनिवार्य रूप से आये उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाया जाये जिससे कि वह मतदान केन्द्र पर मतदान करने हेतु न आये इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में पोलिंग पार्टियों के साथ जिन पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी गयी है वह पोलिंग पार्टियों के साथ ही अपने मतदान केन्द्र के लिये प्रस्थान करेगें एवं मतदान प्रक्रिया समाप्त होने पर पोलिंग पार्टियों के साथ ही महुली मण्डी आयेगें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
__ को निष्पक्ष एवं सकुशल मतदान कराने हेतु दिये आवश्यक निर्देश निर्चाचन डियूटी में लगाये गये प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर दी गयी जिम्मेदारी का करें सम्यक निर्वहन-जिलाधिकारी फोटो कैप्शन–फोटो नं0-1 से 3 तक मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिशा निर्देश से सम्बन्धित