UP tourism : यूपी में स्मारक मित्र' बनने के लिए मांगे गए आवेदन, सरकार राज्य के स्मारकों को निजी हाथों में देने की तैयारी में


 

UP tourism :  उत्तर प्रदेश में पर्यटन ( UP tourism ) को बढ़ाने के लिए योगी सरकार कई कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने पुरातात्विक महत्व वाले स्मारकों के रखरखाव और सुविधाओं में इजाफा करने के लिए केंद्र की तरह ही एक योजना लागू कर रही है। यूपी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर 'एडॉप्ट ए हेरिटेज' नीति के तहत 'अपनी धरोहर अपनी पहचान' को राज्य में लागू कर दिया है। साथ ही स्मारकों को गोद लेने के लिए निजी क्षेत्र से आवेदन मांगे हैं, जिससे पर्यटन स्थल वाले स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ावा किया जा सके।

यूपी में  ( UP tourism स्मारक मित्र' बनने के लिए मांगे गए आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य संस्कृति विभाग के कुछ प्रमुख स्मारकों को गोद देने का फैसला किया है। संस्कृति विभाग ने कहा कि सरकार अकेले सभी स्मारकों का संरक्षण और रखरखाव नहीं कर सकती है। 'अपनी धरोहर अपनी पहचान' के तहत लखनऊ की छतर मंजिल, मिर्जापुर का चुनार किला, वाराणसी का गुरुधाम मंदिर और मथुरा के गोवर्धन की छतरी सहित कुछ स्मारकों को गोद लेने वाले निजी क्षेत्रों से आवेदन मांगे हैं।