समाज सेवा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य के लिए नमो गंगे ट्रस्ट को किया गया सम्मानित.......










गाजियाबाद। दिनांक 01 दिसंबर को केडी इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसेस संस्थान का वार्षिक सम्मेलन वसंुधरा के कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा को समाज सेवा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए केडी इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसेस द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान के मैनेजिंग डारेक्टर एस डी शर्मा ने बताया कि नमो गंगे संस्थान समाज सेवा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई वर्षों से अपना योगदान दे रहा है भारतीय चिकित्सा पद्धति व योग के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसके साथ ही गांव व स्लम एरिया में हेल्थ कैंम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनको निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता है।

 

 



हाल ही में हिंडन छठ घाट पर आयोजित छठ पर्व के दौरान भी नमो गंगे की टीम द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से हजारों छठ श्रृधालुओं के साथ ही जिले के आला अधिकारियों कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसकी सभी के द्वारा सराहना कि गई। नमो गंगे संस्थान इसके साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने बेहतरीन कार्य के लिए जिले की पर्यावरण समिति में भी शामिल किया गया है।

 

                     

 

इस दौरान नमो गंगे के चेयरमैन विजय शर्मा का कहना है कि आज के दौर में स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है नमो गंगे हेल्थ कैंप के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात करता है लोगों को जागरूक करने का कार्य हमारे वालेंटियर द्वारा किया जाता है हमारा प्रयास है कि दवा की आवश्यकता से लोगों को निजाद दिलाया जाए। हमारे देश में स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां बहुत तेजी से फैल रही इसके प्रति हम सब को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है इसके लिए हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनआईवोएस के डारेक्टर डाॅ असमिंदर सिंह बहेल, डाॅ पी के चैहान, दिशा फाउंडेशन की अध्यक्ष व पूर्व मिस इंडिया रही उदिया त्यागी जी के साथ ही के डी संस्थान व नमो गंगे की ओर से कार्यक्रम संयोजक पंकज त्रिपाठी उपस्थित रहे।