के. डी. इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा किया जा रहा है सेमिनार का आयोजन...

     


गाजियाबाद:  गाजियाबाद के वंसुधरा में स्थित कन्वेंसन सेंटर में के. डी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा लाइफ स्टाइल डिजीस पर 1 दिसंबर, 2019 सुबह 11 बजे सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार के आयोजकों का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।


 


सेमिनार के मुख्य आयोजक और के. डी. संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एस डी शर्मा और डा. सुभा शर्मा ने हमारे संवादाता से  विशेष बातचीत के दौरान बताया कि आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग किस तरह से अपने स्वास्थ की अनदेखी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आज लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों को  स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग , डा. असमिंदर सिंह बहेल डारेक्टर (वोकेशनल) NIOS मिनिस्ट्री ऑफ एचारडी, डा. पी के चौहान, उदीता त्यागी, डा. परमिंदर जांगरा साथ डा. सुधांशु ओझा डिप्टी सीएमओ गाजियाबाद उपस्थित रहेंगे।