UP Police: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने श्यमशान से जलती चिता से महिला के शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूनम नाम की महिला की रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई,सूचना मिलने पर महिला के पिता राजपाल और भाई सत्यवीर चोल चौकी गांव में उसकी ससुराल पहुंचे, जहां वो चारपाई पर मृत पड़ी थी।
पूनम के ससुराल वालों ने कहा कि उसनके पिता से कहा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। जब पूनम का भाई पूंछताछ करने लगा तो उसके ससुराल वालों ने उसके पिता और भाई की पिटाई कर उन्हें एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और शव को दाह संस्कार के लिए ले कर चले गए।
मृतका के पिता और भाई खुद को किसी तरह से छुड़ाकर वहां पहुंचे उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखकर आग लगा दी थी। महिला के पिता और भाई ने पुलिस को सूचित किया और चिता को बुझाने के लिए एक फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। पुलिस ने आधे जले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूनम के पिता राजपाल ने पुलिस से कहा कि पूनम की पुष्पेंद्र से 2007 में शादी हुई थी। लेकिन बाद में पुष्पेंद्र ने अपनी भाभी के साथ संबंध बनाए और इसके चलते दंपति के बीच मनमुटाव हुआ। उसने आगे कहा, "वह मेरी बेटी को कोई पैसा नहीं देता था और उसे प्रताड़ित करता था। मैंने अक्सर पुष्पेंद्र को पैसे दिए लेकिन उसने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया, और आए दिन मारता पीटता रहता था।“