Lady Gaga:लेडी गागा ने 'संस्कृत' में किया ट्विट, देख कर सब हो गए हैरान


Lady Gaga: पॉप स्टार लेडी गागा के गानों का हर कोई दीवाना है. जब भी वो परफार्मेंस देती हैं सब झूम उठते हैं। हाल ही में लास वेगास में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान लेडी गागा गिरने से चोटिल हो गई थी, जिसके बाद से डाक्टरों ने उन्हें कम्पलीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।इन दिनों आराम कर रही पॉप स्टार ने अपने भारतीय फैंश के लिए संस्कृत में एक ट्वीट किया जिसने सब को चौंका दिया।


 


गागा ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया जिमें लिखा था , "लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु।"


इस मंत्र का अर्थ है, "सभी प्राणी हर जगह स्वतंत्र और खुश रहें।"


 


गागा के ट्विट करते ही उनका ये ट्वीट वायरल हो गया, उनके कुछ फालोवर ने पूंछा है कि उनकी अगली एलबम का इससे कुछ लेना देना है, वहीं कुछ ने उनका हिंदू धर्म में स्वागत किया है। इसके अलावा लोगों ने उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।


 


2011 में ग्रेटर नोएडा में आयोजित फॉर्मूला 1 रेसिंग के बाद पार्टी में लेडी गागा ने परफार्म  किया था। उस समय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था, "मैं भारतीय महिलाओं से बेहद प्रभावित हूं। जिस प्रकार से भारतीय महिलाएं अपनी देखभाल करती है, मुझे यह पसंद हैं। विशेष तौर पर उनकी आंखे बेहद खूबसूरत हैं।"