देश के लॉकडाउन में दादरी के बच्चे दे रहे हैं पूर्ण सहयोग

आयुष मैत्रेय व अभिनव मैत्रेय का फोटो


दादरी  : कोरोना वायरस विश्व के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है ना ही कोई दवाई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉक डाउन किया है लोक डाउन करने का उद्देश्य सोशल डिस्टेंस है जो कोरोने वायरस का मात्र एक इलाज है जिससे कोरोना वायरस का बचाव किया जा सकता है । सभी देशवासियों को घर पर ही रहने की प्रधानमंत्री द्वारा अपील की गई है घर पर रहते हुए दादरी लॉक डाउन के समय में आयुष मैत्रेय व अभिनव मैत्रेय दोनों बच्चों ने  चित्र बनाने का कार्य  किया जिससे कि खाली समय में बच्चा बाहर ना जाए घर में बैठकर शांतिपूर्ण चित्र बनाते रहे जो कि उनके पिता अभिषेक मैत्रेय दादरी तहसील में अधिवक्ता है बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं वही दादरी बालाजी एनक्लेव में हर्षित आर्य एवं व्यास आर्य भी घर पर आगामी कक्षाओं का अध्ययन कर रहे हैं जिससे उनका समय भी खुशी-खुशी व्यतीत हो रहा है।


" alt="" aria-hidden="true" />हर्षित आर्य एवं व्यास आर्य का फोटो