जौनपुर की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि भवन सभागार में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि भवन सभागार में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री कालिका प्रसाद यादव एवं पांचू राम ने अवगत कराया की अभी तक कलेक्ट्रेट अधिष्ठान से उनकी पेंशन का पुनरीक्षण करके कोषागार को प्रेषित नहीं किया गया, जिसके कारण उन्हें पेंशन राशि कम प्राप्त हो रही है। जिस के क्रम में अध्यक्ष ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी तरह पूर्व में कोषागार के समीप पेंशनर वेलफेयर भवन को गिरा कर जिला निबंधन कार्यालय बनाया गया। कई बार पेंशनर दिवस एवं अन्य वार्ता में शीघ्र पेंशनर भवन आवंटन का जिला प्रशासन से अनेकों आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक आवंटन न होने पर बैठक में रोष व्यक्त किया किया गया तथा शीघ्र पेंशनर भवन आवंटन का जिला प्रशासन से मांग किया गया प्रदेश के लाखों पेंशनरों से संबंधित 20 सूत्री मांग के प्रतिपूर्ति है। माह मार्च 2020 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली के तैयारी की रूपरेखा तय की गई जिसमें अधिक से अधिक पेंशनर जौनपुर से भी चलने की अपेक्षा की गई इसके साथ ही जनपद स्तर पर समस्त आहरण वितरण अधिकारी द्वारा प्रत्येक मासपेंशनर दिवस आयोजन न किए जाने पर भी बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए शासनादेश के अनुसार बैठक आयोजन हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को पुनः निर्देशित करने का अनुरोध किया गया।
              बैठक को मुख्य रूप से संरक्षक आर पी पांडेय, लालचंद, दूधनाथ यादव मौर्या, ओंकार नाथ मिश्र, मंजू रानी राय, नंदलाल, जितेंद्र तिवारी, मिथिलेश कुमार जायसवाल, बीबी सिंह, अमरनाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, अंबिका प्रसाद आदि ने संबोधित किया अंत में सभा अध्यक्ष ने प्रतिकूल मौसम में भी भारी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।