बॉलीवुड को पसंद आई भारतीय रेल, फिल्म निर्माताओं की लगी लंबी लाइन

प्रमोशन ऑन ह्वील्स' ट्रेन के जरिए अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 के प्रचार से प्रेरित होकर बॉलीवुड के अनेक फिल्म निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्मों की पब्लिसिटी के लिए इस ट्रेन की बुकिंग के आवेदन देने शुरू कर दिए है। इनमें सलमान खान की 'दबंग-3' तथा दीपिका पादुकोण की 'छपाक' जैसी आगामी फिल्में शामिल हैं।


मुश्किल दौर में बॉलीवुड और रेलवे को एक-दूसरे का सहारा मिला है। फिल्म की मार्केटिंग के बढ़ते खर्च से परेशान फिल्म वालों ने ट्रेन का दामन थामा है। उन्हें रेलवे की नई प्रमोशन 'ऑॅन ह्वील्स' ट्रेन इतनी भाई है उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के प्रचार के लिए टीवी के बजाय इस ट्रेन को तरजीह देना शुरू कर दिया है।


वहीं यात्री ट्रेनों को घाटे से उबारने के लिए रेलवे नित नए प्रयोग कर रही रेलवे है। सेमी हाईस्पीड 'वंदे भारत' के बाद निजी क्षेत्र के सहयोग से लखनऊ और दिल्ली के बीच चलाई गई कारपोरेट ट्रेन 'तेजस' इसका उदाहरण है। इन ट्रेनों ने यात्री ट्रेनों के घाटे को मुनाफे में बदलना शुरू कर दिया है। इस कामयाबी से उत्साहित रेलवे ने सांस्कृतिक, कलात्मक व खेलकूद गतिविधियों के प्रचार-प्रसार की इच्छुक पार्टियों के लिए 'प्रमोशन ऑन ह्वील्स' नाम से ट्रेनों की नई सीरीज शुरू करने का निर्णय लिया है। और ट्रेन को बॉलीवुड निर्माताओं की ओर से अत्यंत उत्साहव‌र्द्धक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।